Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

250 से ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान

बहादुरगढ़, 14 जून (निस) ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि समपाला धाम खेड़का गुज्जर के मंजीतनाथ महाराज और रामानंद महाराज ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. मनीष शर्मा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में रक्तदाता को प्रोत्साहित करते मुख्यातिथि, निदेशक व अन्य। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 14 जून (निस)

ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि समपाला धाम खेड़का गुज्जर के मंजीतनाथ महाराज और रामानंद महाराज ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. मनीष शर्मा ने की। शिविर में 250 से अधिक रक्तदाताओं ने जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को अस्पताल की तरफ से सम्मानित किया गया।

Advertisement

अस्पताल निदेशक डा. मनीष शर्मा ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस प्रति वर्ष 14 जून को मनाया जाता है जो रक्तदान के महत्व और रक्तदाताओं के योगदान को सम्मानित करने के लिए समर्पित है। इस दिन को मनाने का उदेश्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान समाजसेवी सतीश शर्मा ने 30वीं बार रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में नप चेयरपर्सन सरोज राठी, वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, पार्षद राजेश तंवर, बीसीसीआई सचिव पवन जैन, बीईओ शेर सिंह, मैनेजर विक्की शर्मा, दिनेश कौशिक, भाविप से मूलचन्द जोशी, प्रवीण शर्मा, मुरारी गोयल, सुनील बंसल, रमेश गुप्ता, राजपाल शर्मा, विरेन्द्र, डा. नितिन शर्मा, सत्येन्द्र दहिया, विश्व हिन्दू परिषद से यशपाल गांधी, ऋषि भारद्वाज, सुधीर भारद्वाज, प्रदीप यादव, संजीव शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया ।

रक्तदान शिविर में एचडीएफसी बैंक, भारत विकास परिषद बहादुरगढ शाखा और विवेकानंद शाखा, मोक्ष सेवा समिति, गौधन सेवा समिति, इक एहसास, चन्द्र भान मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट, भगत सिंह मैत्री संस्था, विश्व हिन्दू परिषद, एयू बैंक, ओम एसोसिएट, सेवा ट्रस्ट, आयोटा वाटर कम्पनी, वैश्य महिला बीएड कालेज का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement
×