ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरुग्राम में 15 से अधिक शराब के गोदाम बिना फायर एनओसी के, सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं !

गुरुग्राम, 3 अप्रैल (हप्र) गुरुग्राम मे नियमों को अनदेखा करके 15 से अधिक शराब के गोदाम बिना फायर एनओसी के ही चल रहे हैं। इन गोदामों में आगजनी से सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। गोदाम संचालकों के पास फायर एनओसी...
Advertisement

गुरुग्राम, 3 अप्रैल (हप्र)

गुरुग्राम मे नियमों को अनदेखा करके 15 से अधिक शराब के गोदाम बिना फायर एनओसी के ही चल रहे हैं। इन गोदामों में आगजनी से सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। गोदाम संचालकों के पास फायर एनओसी यानी अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं है। शराब में अल्कोहल की मात्रा होती है और आग लगने पर बड़ा हादसा हो सकता है। इसका ताजा उदाहरण सरस्वती एंक्लेव में मंगलवार देर रात को वेयर हाउस के साथ शराब के गोदाम में लगी आग है। दमकल विभाग की 22 गाड़ियों ने 11 घंटे में इस आग पर काबू पाया। आसपास रिहायशी क्षेत्र होने के कारण लोगों को पूरी रात भय के साए में निकाली। बता दें कि शहर में 15 से अधिक जगहों पर शराब के गोदाम संचालित किए जा रहे हैं। इन गोदामों में लाखों बोतलें शराब की होती है।

Advertisement

सभी गोदाम शहर के बीच में ही संचालित किए जा रहे हैं। नियमों के अनुसार आबकारी विभाग द्वारा उसी एजेंसी या कंपनी को शराब का गोदाम संचालित करने की अनुमति दी जाती है उसके बाद फायर विभाग से फायर एनओसी होती है। बिना फायर एनओसी के आबकारी विभाग द्वारा इनको संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाती है। जबकि गुरुग्राम आबकारी विभाग द्वारा इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

अवैध रूप से बने हैं सभी गोदाम

शहर में ज्यादातर शराब के गोदाम एल-1 ए, एल-1 बीए, एल-13 अस्थायी शेड में बने हुए हैं। इन गोदामों का बिल्डिंग प्लान भी मंजूर नहीं हैं। इसके बाद भी ये गोदाम निगम के क्षेत्राधिकार और कुछ गोदाम एचएसवीपी के जमीनों पर संचालित हो रहे हैं। इसको लेकर इन विभागों से कोई अनुमति नहीं ली हुई है। आरोप है कि सभी शराब के गोदाम अधिकारियों की मिलीभगत से ही चल रहे हैं।

Advertisement