गुरुग्राम में 1050 से अधिक पात्र लोगों की पहचान, 110 को मिले चश्मे
गुरुग्राम, 11 जुलाई, (हप्र)
‘उज्जवल दृष्टि हरियाणा अभियान’ का शुक्रवार को जिले में विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत सेक्टर-31 स्थित पॉलीक्लीनिक में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सिविल सर्जन डॉ. अल्का सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने 110 पात्र लाभार्थियों को नजदीक की नजर के निःशुल्क चश्मे वितरित कर इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अल्का सिंह ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री स्वास्थ्य जांच योजना और राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रिया शर्मा ने जानकारी दी कि जिले में अब तक करीब 1050 से अधिक पात्र लाभार्थियों की पहचान की जा चुकी है जिन्हें चरणबद्ध रूप से चश्मे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिले को कुल 7500 चश्मे प्राप्त हुए हैं।