ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा में हर रोज 100 से ज्यादा लूट, डकैती, फिरौती व चोरी की वारदातें चिंताजनक : गर्ग

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बृहस्पतिवार को व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद प्रेसवार्ता में कहा कि हरियाणा में अपराधी जेल में बैठकर फिरौती, मंथली मांगने के साथ-साथ अपना गैंग चला रहे हैं। सरकार हरियाणा...
Advertisement

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बृहस्पतिवार को व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद प्रेसवार्ता में कहा कि हरियाणा में अपराधी जेल में बैठकर फिरौती, मंथली मांगने के साथ-साथ अपना गैंग चला रहे हैं। सरकार हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति कंट्रोल करने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि एक साल में हरियाणा में 1020 हत्याएं हुई हैं। रोज 100 से ज्यादा लूटपाट, डकैती, फिरौती व चोरियों की वारदातें होना चिंता जनक है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में अपराधियों के भय के कारण 12 जिलों में लगभग 328 ठेकों की बोली के लिए ठेकेदार तक सरकार को नहीं मिले जबकि अपराधियों द्वारा जींद, सफीदों, कुरुक्षेत्र व पानीपत में दिन-दिहाड़े शराब ठेकेदारों की हत्या करना चिंता का विषय है। सरकार को भी व्यापारी व उद्योगपतियों की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर खत्म उठाने की जरूरत है। व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव पवन बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेश में अपराध बढऩे के कारण व्यापार व उद्योगपति लगातार पिछड़ता जा रहा है। प्रदेश में पहले से ज्यादा बेरोजगारी बड़ी है। सरकार को अपराध पर अंकुश लगाने की जरूरत है।

छोटे व मध्यम उद्योग लगातार हो रहे ठप : गर्ग

महेंद्रगढ़ (हप्र) :

Advertisement

प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारियों से बैठक के बाद प्रेसवार्ता में कहा कि सरकार की गलत नीतियों से छोटे व मध्यम उद्योग लगातार ठप हो रहे है। सरकार ने निर्धारित शुल्क 165 से बढ़ाकर 290 रुपए करके उद्योगपतियों की जेबों में ढाका डालने का काम किया है। सरकार को व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता पर बिजली के रेटों की बढ़ोतरी को तुरंत वापिस लेना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने रिहायशी व कमर्शियल में बिजली के दरों में बढ़ोतरी करके जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। 501 यूनिट बिजली खपत पर पहले लगभग 2509 रुपए का बिल आता था अब 501 यूनिट पर लगभग 3800 रूपए बिजली का बिल आएगा। गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को जीएसटी में सरलीकरण करके टैक्स की दरों को कम करना चाहिए।

Advertisement