जिले में 1.52 लाख से अधिक बन चुके हैप्पी कार्ड : डीसी
एक साल में एक हजार किलोमीटर फ्री बस यात्रा की सुविधा
Advertisement
डीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी हैप्पी कार्ड योजना शुरू की है। हैप्पी कार्ड योजना के तहत जिले में एक लाख 52 हजार 892 कार्ड बन चुके हैं, जिनमें से एक एक लाख 38 हजार 918 जरूरतमंद परिवार सरकारी बसों में निशुल्क सफर का लाभ ले रहे हैं। जिनकी आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है, वे किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। हैप्पी कार्ड योजना के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए भिवानी डिपो के यातायात प्रबंधक भरत पाल ने बताया कि हरियाणा रोडवेज भिवानी डिपो के तहत 91 हजार 448 हैप्पी कार्ड बन चुके हैं, जिनमें से 79 हजार 407 लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इसी प्रकार से लोहारू सब डिपो के तहत 30 हजार 419 लोगों के हैप्पी कार्ड बने हैं जिनमें से 29 हजार 849 लोग फिलहाल इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तोशाम सब डिपो के तहत 31 हजार 25 लोगों के हैप्पी कार्ड बने हैं, जिनमें से 29 हजार 662 लोग योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 13 हजार 974 लोगों के कार्ड रोडवेज डिपो में हैं, संबंधित व्यक्ति डिपो में संपर्क करके अपने-अपने कार्ड प्राप्त कर ले और इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि हैप्पी कार्ड योजना के तहत एक साल में एक हजार किलोमीटर की नि:शुल्क यात्रा की सुविधा है। जिन-जिन परिवारों की आए एक लाख 80 हजार रुपए से कम है वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Advertisement
Advertisement