मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गाड़ी में लिफ्ट देकर सब इंस्पेक्टर से छीने रुपये

जींद में अपराधी अब बेखौफ हैं और अपराध की पिच पर खुलकर खेल रहे हैं। निजी अस्पताल संचालिका महिला चिकित्सक समेत कुछ लोगों से चौथ मांगने की घटनाओं के बाद अब खुद पुलिस के एक सब- इंस्पेक्टर को भी बदमाशों...
Advertisement

जींद में अपराधी अब बेखौफ हैं और अपराध की पिच पर खुलकर खेल रहे हैं। निजी अस्पताल संचालिका महिला चिकित्सक समेत कुछ लोगों से चौथ मांगने की घटनाओं के बाद अब खुद पुलिस के एक सब- इंस्पेक्टर को भी बदमाशों ने निशाना बनाया है। बदमाशों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को लिफ्ट देकर कार में बैठा लिया और उससे जबरदस्ती 4700 रुपए छीन लिए। इसके बाद आरोपी उसे नए बस स्टैंड के पास उतार कर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने चार युवकों को नामजद कर के उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से जींद के ढिगाना गांव निवासी और हाल आबाद जुलाना बिजली घर के पास रहने वाले अनूप सिंह ने बताया कि वह पुलिस विभाग में सब- इंस्पेक्टर के पद पर है। उसकी तैनाती रोहतक के थाना शिवाजी कॉलोनी में है। 7 अगस्त को उसे हाईकोर्ट जाकर एनडीपीएस एक्ट के मामले में रिप्लाई देना था। वह हाईकोर्ट जाने के लिए सुबह 4 बजे घर से निकला और जुलाना बाईपास पर ठेका के सामने खड़ा हो गया। वहां रोहतक की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी (एचआर 31वी 5100) आकर उसके पास रूकी। स्कॉर्पियो में चार लड़के बैठे हुए थे। इन युवकों ने कहा कि वह जींद की तरफ जा रहे हैं, इसलिए उसे भी ले चलेंगे।

Advertisement

युवकों के कहने पर वह स्कॉर्पियो में बैठ लिया। उसने स्कॉर्पियो सवार युवकों से उनके नाम पूछे तो जो लड़का गाड़ी चला रहा था, उसने अपना नाम शामलो खुर्द गांव का हैप्पी बताया। उसके पास ही बैठे लड़के ने अपना नाम शामलो कलां निवासी अंकित, तीसरे ने शामलो खुर्द निवासी राहुल और चौथे ने सूरज बताया। जब वह जींद नया बाईपास रोड पर हवेली के पास पहुंचे तो चारों ने गाड़ी रोक दी और उससे कहने लगे कि जो भी कैश या सामान उसके पास है, निकाल दे। उसने मना किया तो चारों ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती उसकी जेब से 4700 रुपए निकाल लिए। इसके बाद उसे गाड़ी से नीचे उतारने लगे। अनूप ने कहा कि उसे हाईकोर्ट जाना है, इसलिए ऐसा न करें, लेकिन आरोपी नहीं माने और उसे नया बस स्टैंड के पास उतार कर फरार हो गए। जाते समय आरोपियों ने धमकी दी कि घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। उसने डायल 112 को कॉल की। डायल 112 मौके पर पहुंची, जिसे सूचना देने के बाद वह हाईकोर्ट चला गया। वहां से वापस आने के बाद अनूप ने पुलिस को शिकायत दी। सदर थाना पुलिस ने अनूप सिंह की शिकायत पर हैप्पी, अंकित, राहुल, सूरज को नामजद कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

Advertisement
Show comments