भगवान महावीर विद्यापीठ चुनाव में मोहित जैन बने प्रधान, 872 मतदाताओं ने किया मतदान
भगवान महावीर विद्यापीठ के त्रिवार्षिक चुनाव में मतदाताओं ने मोहित जैन को जिताकर परिवर्तन की लहर पर मुहर लगा दी। चुनाव परिणाम में घड़ी चुनाव चिह्न के छह प्रत्याशियों ने बाजी मारी, जबकि उगता सूरज चुनाव चिह्न से केवल तीन प्रत्याशी सफल हो सके। उप प्रधान पद के लिए सीमा जैन ने सर्वाधिक मतों से जीत हासिल की। निर्वाचन अधिकारी विवेक जैन व नितिन जैन ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जैन समाज के मतदाताओं का आभार जताया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी व सहायक चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव में 872 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रधान पद के लिए मोहित जैन व प्रदीप जैन उर्फ बब्लू के बीच मुकाबला रहा। मोहित जैन ने 509 मत प्राप्त किए जबकि प्रदीप जैन को 341 मत मिले, 22 मत रद्द किए गए। मोहित 138 मतों से विजयी रहे। उपप्रधान पद पर सीमा जैन सर्वाधिक 231 मतों से विजयी रही। सीमा को 542 मत तथा विनोद को 311 मत मिले। 19 मत रद्द किए गए। सचिव पद पर अमित जैन फिर से विजयी रहे उन्हें 436 मत तथा अरूण जैन को 409 मत मिले। अमित 27 मतों से विजयी रहे। 27 मत ही रद्द हुए। सहसचिव पद के लिए प्रवीण जैन व अंकित जैन के बीच मुकाबला था जिसमें प्रवीण को 505 तथा अंकित को 326 मत मिले, जबकि 41 मत रद्द हुए। प्रवीण 179 मतों से विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद के लिए सचिन जैन को 467 तथा नितिन जैन को 381 मत मिले, जबकि 24 मत रद्द हुए। सचिन को 86 मतों से विजेता घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि शासकीय निकाय सदस्यों में दोनों गुटों के आठ सदस्यों में से मोहित गुट से विजयी रहे निपुण ने 447, रविंद्र ने 480 व विजय 417 मत पाए, जबकि प्रदीप गुट से प्रद्युम्न जैन 438 मत लेकर फिर से जीत हासिल करने में सफल रहे। सदस्यों में 33 मत रद्द किए गए। इसके अतिरिक्त अनुज जैन को 331, भारत जैन 334, नितिन जैन को 351, पंकज जैन को 311 मत प्राप्त हुए। दोनों अधिकारियों ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए समाज के आपसी सौहार्द के साथ चुनाव पर्यवेक्षक सत्यवीर सिंह व स्कूल स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।