मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

30 बार रक्तदान कर चुके मोहिन खान सम्मानित

भिवानी, 25 जून (हप्र)विश्व रक्तदाता दिवस पखवाड़े के अंतर्गत चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल, भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में 30 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर चुके मोहिन खान को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने सम्मानित किया। सीएमओ ने मोहिन की...
Advertisement

भिवानी, 25 जून (हप्र)विश्व रक्तदाता दिवस पखवाड़े के अंतर्गत चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल, भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में 30 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर चुके मोहिन खान को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने सम्मानित किया। सीएमओ ने मोहिन की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि समर्पित रक्तदाताओं की बदौलत ही जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल पाता है, जो किसी भी जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने युवाओं से नियमित रक्तदान करने और समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की।

मोहिन खान ने बताया कि पहली बार रक्तदान के बाद उन्हें मानसिक शांति और शारीरिक ऊर्जा का अनुभव हुआ, जिसके बाद उन्होंने इसे एक मिशन के रूप में अपनाया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर रक्तदान कर उन्होंने कई मरीजों की मदद की है।

Advertisement

इस अवसर पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवान, डॉ. बबली, डॉ. मोनिका सांगवान, डॉ. रोहित सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।

 

 

Advertisement
Show comments