मोहन लाल बड़ौली ने बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत सामग्री से भरा ट्रक किया रवाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बृहस्पतिवार को सोनीपत के सेक्टर-7 स्थित भाजपा जिला कार्यालय से पंजाब के बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत सामग्री से भरा एक ट्रक रवाना किया। यह ट्रक पंजाब के गुरदासपुर जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए भेजा गया है। यह सोनीपत जिले से पंजाब के लिए रवाना किया गया राहत सामग्री से भरा तीसरा ट्रक है।
मोहन लाल बड़ौली ने राहत सामग्री के ट्रक को हरी झंडी दिखाने के पश्चात उन्होंने कहा कि आज भेजे जा रहे ट्रक में राहत सामग्री में 500 फूड पैकेट शामिल हैं जिनमें आटा, दाल, चावल, चीनी, हल्दी और अन्य आवश्यक राशन सामग्री शामिल है। इसके अलावा 500 मेडिकल किट और 500 तिरपाल भी प्रभावित परिवारों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए भेजे गए हैं।
बड़ौली ने कहा कि केंद्र, हरियाणा सरकार और भाजपा संगठन बाढ़ पीडि़तों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, यह संकट की घड़ी है, और हम सभी का कर्तव्य है कि हम प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करें। प्रदेशाध्यक्ष ने हरियाणा की जनता, सामाजिक संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का सहयोग इस संकट से निपटने में महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर सोनीपत विधायक निखिल मदान, मेयर राजीव जैन, जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, वरिष्ठ नेता आजाद नेहरा व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट दिनेश अत्री समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जीएसटी की दरें घटाकर प्रधानमंत्री ने दी जनता को सौगात : मोहन लाल बड़ौली