मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जीएसटी में किए सुधार : बेगराज
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में किए गए सुधार को न केवल ऐतिहासिक कदम बताया, अपितु किसानों के लिए दीपावली से पूर्व एक उपहार करार दिया है। उनका कहना है कि जीएसटी में किए गए सुधार का किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। इससे किसानों की लागत कम होगी, उत्पादकता को बढ़ावा मिलेगा और खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी। कृषि को कई स्तर पर और उससे जुड़ी सभी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उर्वरक लागत में कमी आएगी, जिससे कृषि उत्पादकता बढ़ेगी, कोल्ड स्टोरेज और एग्री प्रोसेसिंग को बढ़ावा मिलेगा और खेती में मशीनीकरण बढ़ेगा। उनका कहना है कि जीएसटी में कटौती से ट्रैक्टरों की कीमत घटेगी, जिससे ये छोटे और मध्यम किसानों के लिए अधिक किफायती हो जाएँगे, जो भारत में ट्रैक्टर खरीदारों में सबसे बड़े हिस्सेदार हैं। वहीं कम कीमतें कृषि में मशीनीकरण को बढ़ावा देंगी, जिससे किसानों के समय की बचत होगी और शारीरिक श्रम लागत कम होगी और फसल उत्पादकता में सुधार होगा। ट्रैक्टर के पुर्जों पर जीएसटी घटा है, जिससे ट्रैक्टर के टायर और ट्यूब, ट्रैक्टरों के लिए हाइड्रोलिक पंप और कई अन्य ट्रैक्टर पुर्जे भी सस्ते होंगे। इन कटौतियों से आधुनिक कृषि उपकरणों की लागत कम होगी।