जीएसटी में भारी कटौती कर मोदी ने दिया दीपावली उपहार : बिजेन्द्र नेहरा
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा ने मंगलवार को पार्टी जिला कार्यालय अटल कमल पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जीएसटी स्लैब में भारी कटौती कर प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को एक लाख करोड़ का दीपावली का उपहार देने का कार्य किया है।
केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में किया गया बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी सोच और आर्थिक सुधारों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। नेहरा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती से हर वर्ग को लाभ मिलेगा और यह देश को आर्थिक रूप से और सशक्त बनाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस निर्णय से रोजमर्रा की 500 से अधिक वस्तुएं, किसानों के उपयोग की सामग्री, शिक्षा से जुड़ी चीजें और चिकित्सा उपकरण आदि सस्ते हो जाएंगे। जरूरत की चीजों से जीएसटी कम होने या कुछ सामान पर पूर्ण रूप से खत्म होने पर आम जन को मासिक खर्च में राहत मिलेगी।
प्रेस वार्ता में भाजपा जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, जिला प्रवक्ता आभाष अग्रवाल और कार्यालय मंत्री राज मदान भी उपस्थित रहे।