निगम के प्रत्येक जोन में बनेंगे आधुनिक शौचालय
शहरवासियों को बेहतर और उत्तम स्वच्छ सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम एक बड़ा कदम उठायेगा। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत निगम प्रत्येक डिविजन जोन में 5 से 6 सीटर...
Advertisement
शहरवासियों को बेहतर और उत्तम स्वच्छ सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम एक बड़ा कदम उठायेगा। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत निगम प्रत्येक डिविजन जोन में 5 से 6 सीटर आधुनिक शौचालयों का निर्माण करेगा। इन शौचालयों को इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा कि यह स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक हों जिसमें विकलांग के लिए सुविधा हो और महिलाओं के लिए (पिंक टॉयलेट) तथा आमजन को उपयोगी सेवाएं प्रदान कर सकें। इसके लिए निगम प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता से राय भी लेगा, ताकि शौचालय निर्माण के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन सुनिश्चित किया जा सके। आमजन की राय के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई और इसके लिए फोन नंबर और मेल आईडी जारी की है।
Advertisement
Advertisement