मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद में 5 स्थानों पर हुई मॉक ड्रिल

जींद, 7 मई (हप्र)पड़ोसी देश से तनाव के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को जींद में एचपी गैस प्लांट, वीटा मिल्क प्लांट, जींद रेलवे स्टेशन, खटकड़ पावर ग्रिड तथा सफीदों लघु सचिवालय...
जींद के एलपीजी गैस प्लांट में बुधवार को हुई मॉक ड्रिल की निगरानी करते एसपी कुलदीप सिंह। -हप्र
Advertisement
जींद, 7 मई (हप्र)पड़ोसी देश से तनाव के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को जींद में एचपी गैस प्लांट, वीटा मिल्क प्लांट, जींद रेलवे स्टेशन, खटकड़ पावर ग्रिड तथा सफीदों लघु सचिवालय में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। माॅक ड्रिल का उद्देश्य आमजन को आपातकालीन स्थिति में किस तरह अपने साथ- साथ अपने आसपास के व्यक्तियों को सुरक्षित रखा जाए, बारे जागरूक करना था।

बुधवार की मॉक ड्रिल के दौरान एलपीजी गैस बॉटलिंग प्लांट में आगजनी जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर कैसे निपटा जा सके, इस बारे मॉक ड्रिल कर आपातकाल के समय बचाव के विभिन्न तरीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस मॉक ड्रिल के दौरान रिलीफ एरिया, कंट्रोल रूम के अलावा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए संयंत्र स्थापित किए गए थे।

Advertisement

\Bअधिकारियों की बैठक में बना ब्लू प्रिंट\B

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने पहले प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एसपी कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह, एसडीएम सत्यवान मान समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में पड़ोसी देश के साथ बने तनाव के मद्देनजर जिले में आपात स्थिति से निपटने की रणनीति का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया। बाद में डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जींद जिला प्रशासन किसी हुई तरह की आपात स्थिति से निपटने को हर तरह से तैयार है।

Advertisement
Show comments