Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम में भूकंप और केमिकल लीक पर मॉक ड्रिल

जिले में शुक्रवार को ‘एक्सरसाइज़ सुरक्षा चक्र’ के तहत भूकंप और रासायनिक रिसाव जैसी दोहरी आपदा पर एक सजीव मॉक ड्रिल की गई। सेक्टर-36 स्कूल, विकास सदन, सेक्टर-31 पॉलीक्लिनिक व स्टार मॉल में भूकंप, और भोंडसी स्थित इंडियन ऑयल एलपीजी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
जिले में शुक्रवार को ‘एक्सरसाइज़ सुरक्षा चक्र’ के तहत भूकंप और रासायनिक रिसाव जैसी दोहरी आपदा पर एक सजीव मॉक ड्रिल की गई। सेक्टर-36 स्कूल, विकास सदन, सेक्टर-31 पॉलीक्लिनिक व स्टार मॉल में भूकंप, और भोंडसी स्थित इंडियन ऑयल एलपीजी प्लांट में केमिकल लीक की काल्पनिक स्थिति को दर्शाया गया।जैसे ही सायरन बजे, राहत दलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फंसे लोगों को सीढ़ियों और स्ट्रेचरों से निकाला, वहीं भोंडसी में गैस मास्क पहन राहतकर्मी भीतर दाखिल हुए। ताऊ देवी लाल स्टेडियम को स्टेजिंग एरिया बनाया गया था, जहां से टीमें रवाना हुईं। इस दौरान संचार केवल सैटेलाइट फोन से हुआ।

डीसी अजय कुमार ने कंट्रोल रूम से अभ्यास की निगरानी की और बताया कि उद्देश्य केवल प्रतिक्रिया नहीं, नेटवर्क बाधा में समन्वय और संसाधनों की तैयारी की भी परीक्षा था। ड्रिल में एनडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम सहित कई एजेंसियों ने भाग लिया। रिपोर्ट एनडीएमए को भेजी गई।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×