नवोदय विद्यालय मोठूका में आपदा प्रबंधन पर की मॉक ड्रिल
उपायुक्त विक्रम सिंह ने निर्देशानुसार पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालयए मोठूका में आज आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मॉक ड्रिल का नेतृत्व चीफ वार्डन, सिविल डिफेंस एवं आपदा प्रबंधन विषय विशेषज्ञ डॉ. एमपी सिंह ने किया। मॉक ड्रिल...
उपायुक्त विक्रम सिंह ने निर्देशानुसार पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालयए मोठूका में आज आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मॉक ड्रिल का नेतृत्व चीफ वार्डन, सिविल डिफेंस एवं आपदा प्रबंधन विषय विशेषज्ञ डॉ. एमपी सिंह ने किया। मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, रेडक्रॉस, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज व सीएचसी करौली की मेडिकल टीम, एनसीसी एनएसएस, स्काउट एवं गाइड, एसपीसी की क्यूआरटी टीमों ने भाग लिया।
विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार यादव ने सर्वप्रथम जिला फरीदाबाद की तरफ से भूकंप आपदा की घोषणा की। इसके बाद सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक विद्यालय भवन से बाहर असेम्बली ग्राउंड में खाली सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। सभी कक्षा अध्यापकों ने प्राचार्य को अपनी कक्षा के विद्यार्थियों से संबंधित सूचना प्रदान की।
इसके बाद सभी क्यूआरटी टीमों ने पूरी तत्परता और निष्ठा से कार्य किया। मॉक ड्रिल में 30 विद्यार्थियों को घायल अवस्था में विद्यालय भवन से बाहर निकाला गया, जिन्हें आवश्यक प्राथमिक उपचार देकर सिविल अस्पताल भेज दिया गया। किसी भी विद्यार्थी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। मौके पर उपप्राचार्य सतीश कुमार, सीएचसी कौराली से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश भारद्वाज, चीफ ऑफिसर उमेश राव, इंचार्ज एसपीसी बालक श्रीनिवास पाल आदि मौजूद थे।