मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

काम नहीं मिला तो मनरेगा मजदूर देंगे धरना

सफीदों, 25 जून (निस)उपमंडल क्षेत्र के कई गांवों के मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिलने से नाराज़गी बढ़ती जा रही है। पिछले महीने हाट गांव के मजदूरों ने काम की मांग को लेकर धरना दिया था, जिसके बाद उन्हें काम...
Advertisement

सफीदों, 25 जून (निस)उपमंडल क्षेत्र के कई गांवों के मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिलने से नाराज़गी बढ़ती जा रही है। पिछले महीने हाट गांव के मजदूरों ने काम की मांग को लेकर धरना दिया था, जिसके बाद उन्हें काम तो मिला, लेकिन हरिगढ़ व निमनाबाद गांव के मजदूर अब भी काम से वंचित हैं।

मंगलवार को निमनाबाद गांव की कई महिला मजदूर बीडीपीओ कार्यालय पहुंचीं और बताया कि मेट उन्हें काम पर नहीं भेज रहा, जबकि कार्यालय की ओर से बताया गया कि मस्टर-रोल 30 जून तक जारी है। मजदूरों ने सवाल उठाया कि मेट के बिना उनकी हाजिरी कौन लगाएगा?

Advertisement

सीटू जिला सचिव राधेश्याम ने आरोप लगाया कि मनरेगा मजदूरों को न केवल काम से वंचित किया जा रहा है, बल्कि शोषण और लापरवाही भी हो रही है। उन्होंने कहा कि फर्स्ट-एड की व्यवस्था अधूरी है, मेट को प्रशिक्षण नहीं मिला, और जॉब कार्ड बनाने में अनावश्यक देरी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिन में काम नहीं मिला, तो उपमंडल परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

 

Advertisement