ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायकों ने 1.5 करोड़ के खेल उपकरण सौंपे ग्राम पंचायतों को

रेवाड़ी, 12 मई (हप्र) खेल विभाग द्वारा शहर के राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार व डीसी अभिषेक मीणा ने हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2023-24 के तहत रेवाड़ी विधानसभा व...
रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में ग्राम पंचायतों को खेल सामग्री वितरित करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक डा. कृष्ण कुमार व अन्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 12 मई (हप्र)

खेल विभाग द्वारा शहर के राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार व डीसी अभिषेक मीणा ने हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2023-24 के तहत रेवाड़ी विधानसभा व बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों व शहरी क्षेत्रों के लिए लगभग 1.5 करोड़ रुपए की लागत के खेल उपकरणों का वितरण किया।

Advertisement

खेल उपकरण वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान कर रही हैं जिससे खिलाड़ियों को मार्गदर्शन भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ ही बेहतर इंफ्रास्टक्चर विकसित करने पर सरकार का पूरा फोकस है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा के खिलाड़ी आज दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं। प्रदेश के हर क्षेत्र में खेल प्रतिभा अनुरूप खेल नर्सरियां विकसित की गई हैं और हर खेल में खिलाड़ियों को तराशते हुए उन्हें दुनिया में अपनी पहचान कायम करने के लिए खेल क्षेत्र में सहयोग दिया जा रहा है।

इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, उप निदेशक खेल विभाग गुरुग्राम मंडल गिरिराज, जिला खेल अधिकारी ममता देवी, कोच चरण सिंह, भाजपा नेता अनिल रायपुर सहित जिला के विभिन्न गांवों के सरपंच-पंच व वार्ड पार्षद मौजूद रहे।

Advertisement