जलभराव के समय कहीं नजर नहीं आते विधायक : पंकज डावर
गुरुग्राम, 15 जुलाई (हप्र) कांग्रेस के नेता पंकज डावर ने गुरुग्राम में टूटी सड़कों, फैली गदगी और नए विकास कार्यों को लेकर गुरुग्राम के विधायक को घेरा है। साथ उन्होंने यह पूछा है कि गुरुग्राम के विधायक बनने के बाद...
Advertisement
गुरुग्राम, 15 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस के नेता पंकज डावर ने गुरुग्राम में टूटी सड़कों, फैली गदगी और नए विकास कार्यों को लेकर गुरुग्राम के विधायक को घेरा है। साथ उन्होंने यह पूछा है कि गुरुग्राम के विधायक बनने के बाद यहां के विधायक जनता की समस्याओं के लिए कब और कहां खड़े हुए। पंकज डावर ने कहा कि ने कहा कि चाहे गुरुग्राम सड़ रहा हो, चाहे गुरुग्राम डूब रहा हो और चाहे गुरुग्राम जाम से जूझ रहा हो। यहां के विधायक को कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव जीत कर वे शुरू में तो कहीं कहीं जाकर फोटो सेशन करते थे। मगर धीरे-धीरे उनका यह काम भी बंद हो गया। अब तो भी कहीं पर भी खड़े नजर नहीं आते। जिस गुरुग्राम की जनता के कीमती वोट से वे विधायक बने हैं, उसकी उन्हें कोई चिंता नहीं है। इसलिए गुरुग्राम की जनता उन्हें वोट देकर खुद को ठगा महसूस कर रही है।
Advertisement
Advertisement