तीरंदाज मनप्रीत का विधायक ने किया स्वागत
बल्लभगढ़ (निस) : पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ सेक्टर 3 के रहने वाले कर्नल सिंह की सुपुत्री और नव्या आर्चरी अकादमी की खिलाड़ी मनप्रीत कौर का पूरे हरियाणा से अकेले सिलेक्शन पूना स्थित स्पोर्ट अकादमी...
Advertisement
बल्लभगढ़ (निस) :
पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ सेक्टर 3 के रहने वाले कर्नल सिंह की सुपुत्री और नव्या आर्चरी अकादमी की खिलाड़ी मनप्रीत कौर का पूरे हरियाणा से अकेले सिलेक्शन पूना स्थित स्पोर्ट अकादमी में होने पर शॉल भेंट कर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Advertisement
Advertisement