मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Waterlogging जलभराव से जूझते गांवों में पहुंचे विधायक विनोद भयाना

विधायक विनोद भयाना ने सोमवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ ढाणी मेहंदा, मेहंदा, गढ़ी, सोरखी, भाटोल रागड़ान, भाटोल जाटान, खरकड़ा...
हांसी के विभिन्न गांवों में जलभराव की स्थिति का जायजा लेते विधायक विनोद भयाना। -निस
Advertisement
विधायक विनोद भयाना ने सोमवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ ढाणी मेहंदा, मेहंदा, गढ़ी, सोरखी, भाटोल रागड़ान, भाटोल जाटान, खरकड़ा और जीतपुरा गांवों में खेतों, गलियों और ड्रेनों की स्थिति का निरीक्षण किया।

भयाना ने निर्देश दिए कि जहां भी जलभराव गंभीर है, वहां तत्काल पंप सेट लगाकर पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए। पंप सेटों की कार्यशीलता की नियमित जांच और गांव स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित करने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि फसलों को भारी नुकसान की आशंका है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisement

ओवरफ्लो होती ड्रेनों के मामले में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किनारों को मजबूत करने के लिए पर्याप्त मिट्टी डाली जाए, ताकि रिसाव या टूट-फूट से हालात न बिगड़ें। ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर हाल में उनके साथ खड़ी है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इस मौके पर सिंचाई, बिजली, पंचायत विभाग के अधिकारी और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
HansiVinod BhayanaWaterloggingजलभरावनिरीक्षण दौराहासी