Waterlogging जलभराव से जूझते गांवों में पहुंचे विधायक विनोद भयाना
भयाना ने निर्देश दिए कि जहां भी जलभराव गंभीर है, वहां तत्काल पंप सेट लगाकर पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए। पंप सेटों की कार्यशीलता की नियमित जांच और गांव स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित करने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि फसलों को भारी नुकसान की आशंका है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ओवरफ्लो होती ड्रेनों के मामले में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किनारों को मजबूत करने के लिए पर्याप्त मिट्टी डाली जाए, ताकि रिसाव या टूट-फूट से हालात न बिगड़ें। ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर हाल में उनके साथ खड़ी है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इस मौके पर सिंचाई, बिजली, पंचायत विभाग के अधिकारी और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।