विधायक विनोद भयाना ने 5 करोड़ 62 लाख की परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
सेक्टर-6 में बनेगा भव्य सामुदायिक केंद्र, हांसी-तोशाम रोड चौक पर ट्रैफिक लाइट सिस्टम शुरू
हांसी शहर में विकास कार्यों की रफ्तार को और गति देते हुए विधायक विनोद भयाना ने शनिवार को 5 करोड़ 62 लाख रुपए की तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर शहर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भाग लिया।
विधायक भयाना ने बताया कि हुड्डा सेक्टर-6 में लगभग 5 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से एक भव्य सामुदायिक केंद्र भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भवन अगले छह माह में तैयार कर लिया जाएगा। इसके बन जाने से नागरिकों को पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक आधुनिक और सुसज्जित सुविधा स्थल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि सरकार शहरों के संतुलित विकास के लिए लगातार प्रयासरत है और यह सामुदायिक केंद्र हांसी के नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा।
विधायक ने हांसी–तोशाम रोड चौक पर 6.75 लाख रुपए की लागत से लगाए गए ट्रैफिक लाइट सिस्टम का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस चौक पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ट्रैफिक लाइट व्यवस्था शुरू होने से अब यातायात सुचारू रहेगा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पुलिस विभाग से इस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।
44 लाख से बनेगी गली
इसके अलावा विधायक भयाना ने जांगड़ा धर्मशाला के पास 44 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गली के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस गली को तीन माह के भीतर पक्का बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रयोग करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रवीण एलावादी, मार्केट कमेटी प्रधान दिनेश धवन, उपप्रधान सुरजीत गुर्जर, विनोद सैनी, अनिल बंसल, विधायक के निजी सचिव रवि अरोड़ा, नवीन ठाकुर, गोलू चावला, मा. मंगतू राम, सुनीता सिंगला, विजेंद्र बामल, दिलबाग जाखड़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विधायक भयाना ने कहा कि हांसी में विकास कार्यों की गति अब और तेज होगी तथा हर क्षेत्र में जनसुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता से किया जाएगा।

