ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जलभराव की स्थिति का जायजा लेने फील्ड में उतरे विधायक विनोद भ्याना

विधायक विनोद भ्याना रविवार को सिंचाई, बिजली, जनस्वास्थ्य तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर फील्ड में उतरे। उन्होंने क्षेत्र के चनत, भाटला इत्यादि गावों के खेतों का दौरा कर जलभराव की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।...
हांसी में रविवार को खेतों में जाकर जलभराव की स्थिति का जायजा लेते विधायक विनोद भ्याना। -निस
Advertisement

विधायक विनोद भ्याना रविवार को सिंचाई, बिजली, जनस्वास्थ्य तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर फील्ड में उतरे। उन्होंने क्षेत्र के चनत, भाटला इत्यादि गावों के खेतों का दौरा कर जलभराव की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जल निकासी को लेकर किसानों से काफी देर बातचीत की। इसके बाद उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जल निकासी को लेकर तमाम व्यापक प्रबंध पूर्ण कर तीन दिनों के अंदर खेतों से पानी निकासी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई व लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

किसानों से बातचीत करने के बाद विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह चनत गांव के खेतों में स्थापित एचडीपीई पंप हाउस को तुरंत चालू करवाएं और आवश्यकता अनुसार पंपसेट स्थापित करें। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि पानी की निकासी निर्बाध ढंग से करने के लिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध होनी चाहिए।

Advertisement

विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि जल निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य तुरंत शुरू करें। उन्होंने भाटला गांव के खेतों से पानी निकासी के लिए दो इलेक्ट्रिक पंप सेट तुरंत स्थापित करने के भी निर्देश दिए। ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि अधिक बारिश के कारण खेतों में खड़ी अधिकांश फैसले खराब हो गई है। फसल खराबे का मुआवजा दिलवाया जाए। इस पर विधायक ने किसानों से कहा कि आज ही इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।

Advertisement