विधायक ने शहीद सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह बेनीवाल की प्रतिमा का किया अनावरण
गांव जाट सायरवास में रविवार को उस घड़ी ने हर किसी को गर्व से भर दिया, जब रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अमर शहीद सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह बेनीवाल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि शहीद किसी एक परिवार, जाति या क्षेत्र के नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के नायक होते हैं, जिनकी वजह से हम आज सुरक्षित और स्वतंत्र जीवन जी पा रहे हैं।
समारोह के दौरान विधायक ने रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का भी शुभारंभ किया। शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया और 135 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच हुई। यादव ने रक्तदाताओं को समाज के लिए प्रेरणा बताया और कहा कि सैनिकों का त्याग हमें हमेशा राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता है।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धन्य हैं वे माता-पिता जिन्होंने शहीद राजबीर सिंह जैसे वीर सपूत को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकारें सैनिकों और उनके आश्रितों को सम्मान दिलाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। वन रैंक-वन पेंशन इसका बड़ा उदाहरण है।