विधायक उमेद पातुवास ने बाढड़ा में बारिश से प्रभावित फसलों का लिया जायजा, दिये निर्देश
बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास ने बृहस्पतिवार को गांव रुदड़ौल सहित कई गांवों में पहुंचकर बारिश से प्रभावित खरीफ फसलों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों से नुकसान को लेकर बात की और नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया।
बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास ने किसानों से बात की किसानों ने विधायक को लिखित मांगपत्र सौंपकर नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की। विधायक ने फसलों में नुकसान से संबंधित सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन नुकसान की भरपाई का भरोसा दिलाया। कहा कि खरीफ सीजन की फसलें बाजरा, कपास और ग्वार अत्यधिक वर्षा के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। सरकार द्वारा स्पेशल गिरदावरी के आधार पर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने का कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि हमारा क्षेत्र मुख्य रूप से खरीफ की इन फसलों पर निर्भर है और इस बार की भीषण बारिश से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। ऐसे कठिन समय में मैं हर किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं।