विधायक उमेद पातुवास ने कुश्ती पहलवानों को सम्मानित किया
चरखी दादरी के गांव भांडवा के बाबा जोड़नाथ धाम पर कुश्ती दंगल कार्यक्रम में पहलवानों ने अपना दम-खम दिखाया। इस दौरान बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने विजेता पहलवानों को सम्मानित किया। कहा कि देवी देवताओं की जन्मभूमि पर जन्म...
Advertisement
चरखी दादरी के गांव भांडवा के बाबा जोड़नाथ धाम पर कुश्ती दंगल कार्यक्रम में पहलवानों ने अपना दम-खम दिखाया। इस दौरान बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने विजेता पहलवानों को सम्मानित किया। कहा कि देवी देवताओं की जन्मभूमि पर जन्म लेना एक गौरवान्वित पल है जहां पर गाय व गंगा को माता व नारी को देवी के बराबर माना जाता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक सोमवीर श्योराण, एसडीएम मनोज दलाल व भाजपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी को कमेटी द्वारा सम्मानित किया किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में रामकिशन शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं कुश्ती दंगल में सामाजिक कार्यकर्ता डा. अजय भांडवा ने सहयोग दिया।
Advertisement
Advertisement