मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खुला दरबार में विधायक उमेद पातुवास ने सुनी समस्याएं

कस्बा बाढड़ा के बीडीपीओ कार्यालय में बुधवार को विधायक उमेद पातुवास ने खुला दरबार लगाते हुए आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बिजली, पानी व मुआवजे में गोलमाल संबंधी 40 शिकायतें आई, जिस बार विधायक ने मौके पर ही संबंधित...
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में बुधवार को खुला दरबार में जन समस्याएं सुनते विधायक उमेद पातुवास। -हप्र
Advertisement
कस्बा बाढड़ा के बीडीपीओ कार्यालय में बुधवार को विधायक उमेद पातुवास ने खुला दरबार लगाते हुए आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बिजली, पानी व मुआवजे में गोलमाल संबंधी 40 शिकायतें आई, जिस बार विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निदान बारे निर्देश दिए।

विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार चहुंमुखी विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है जिसका आमजन को पूरा लाभ मिल रहा है। दरबार में पहुंचे कई गांवों के पंच-सरपंचों ने ग्रामीण विकास के लिए स्वीकृत परियोजनाओं की अंतिम स्वीकृति के लिए चंडीगढ में फाईल अटकने पर विधायक ने कहा कि सभी गांवों की शिकायतों व मांगपत्रों को लेकर सीएम कार्यालय से वार्ता चल रही है। आगामी दिनों में बाढड़ा क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा व सिंचाई के लिए अनेक बड़े प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, एसडीएम योगेश सैनी आईएएस, आनंद फौजी, सज्जन डांडमा, राजेश बाढड़ा, डा. अजय भांडवा इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments