Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक सुनील सांगवान ने की सेवा पखवाड़ा की शुरुआत

विधायक सुनील सांगवान ने कस्बा बौंद कलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के कस्बा बौंद कलां में बुधवार को सेवा पखवाड़ा के तहत लोगों को पीएम मोदी की जीवनी बारे जानकारी देते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement

विधायक सुनील सांगवान ने कस्बा बौंद कलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा।

पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल कार्यकाल के दौरान देश का विकास आगे बढ़ा है। सेवा पखड़ावा कार्यक्रम के संयोजक व जिला महामंत्री राष्ट्रदीप परमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बौंद कलां में विधायक सुनील सांगवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन काल सहित केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं बारे लोगों को अवगत करवाया। साथ ही लोगों की जनसमस्याएं सुनते हुए समाधान बारे अधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisement

विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ के माध्यम से गांव-गांव में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा। इसमें पेंशन, खाद्य सुरक्षा, बिजली-बिल समाधान, स्वास्थ्य जांच, जाति/निवास प्रमाण पत्र वितरण, टीकाकरण, पशु स्वास्थ्य सेवाएं आदि शामिल हैं। कार्यक्रम के बाद विधायक ने पार्टी कार्यालय में पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, महामंत्री रविंद्र सिलगर, संजीव मड़िया, पंकज गुर्जर, ओमबीर महराणा, जगदीश सांजरवास, प्रवीन सैनी व रामनिवास पिचौपा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
×