विधायक सुनील सांगवान ने सुनी जनसमस्याएं, कराया निराकरण
भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने बृहस्पतिवार को कैंप कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का निदान भी कराया। करीब दर्जनभर समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया।
विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि जनता के लिए काम करना उनकी पहली प्राथमिकता है। जनता की समस्याओं को सुनना व उनका समाधान करना उनका पहला दायित्व है। उन्होंने कहा कि आमजन हर दिन अपने अलग-अलग कामों के लिए कैंप आवास पर आते हैं। जनता की जितनी सेवा हो सकती है, उतनी सेवा करने का प्रयास करता हूं।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके पास आए, वह लिखित शिकायत लेकर आए। उस शिकायत पर साफ-साफ संबंधित व्यक्ति का पता और उसका मोबाइल नंबर अवश्य हो, ताकि आसानी से संपर्क किया जा सके। विधायक ने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. सतपाल सांगवान का दादरी का विकास करवाने का सपना पूरा करना ही ध्येय है। प्रदेश की नायब सैनी सरकार द्वारा दादरी में अनेक विकास परियोजनाओं को धरातल पर लागू किया जा रहा है। आगामी दिनों में दादरी इलाका विकास के मामले में नये आयाम स्थापित करेगा।