विधायक सुनील सांगवान ने सुनी समस्याएं
भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने रविवार को अपने दादरी कैंप कार्यालय में गांव घिकाड़ा की गोशाला को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में 3,01,500 का अनुदान चेक सरपंच विपिन कुमार व गोशाला कमेटी को सौंपा।...
Advertisement
भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने रविवार को अपने दादरी कैंप कार्यालय में गांव घिकाड़ा की गोशाला को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में 3,01,500 का अनुदान चेक सरपंच विपिन कुमार व गोशाला कमेटी को सौंपा। उन्होंने कहा कि घिकाड़ा गांव की गोशाला में इस आर्थिक सहयोग से गोशाला में रहने वाली गायों के चारे, पानी व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति में मदद मिलेगी। ग्रामीणों ने सहायता राशि के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और विधायक सुनील सांगवान का आभार व्यक्त किया।विधायक सुनील सांगवान ने रविवार को अपने दादरी निवास पर खुला दरबार लगाया और जन समस्याएं सुनने के दौरान संबंधित अधिकारियों को निदान बारे निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने कहा कि गाय के लिए सरकार हर सुविधा मुहैया करवा रही है। सरकार ने करोड़ों रुपये का बजट गोशाला के लिए रखा है। सरकार 36 बिरादरी के भले के लिए काम कर रही है। बिना पर्ची एवं खर्ची के प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिल रहा है। विकास के दम पर ही भाजपा वर्षों तक राज करेगी। उन्होंने कहा कि दादरी की जो भी समस्याएं हैं, उनको निपटाने का काम किया जाएगा। भाजपा सरकार ने हमेशा जनहित और विकास को प्राथमिकता दी है।
Advertisement
Advertisement