विधायक सुनील सांगवान ने लाभार्थियों को बांटे प्लॉट आवंटन पत्र
विधायक सुनील सांगवान ने दादरी शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के 708 पात्र परिवारों को प्लॉट आवंटन पत्र वितरित किए। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर गरीब के सिर पर छत के सपने को पूरा करने के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना का गरीब परिवारों को सीधे रूप से फायदा मिल रहा है। विधायक सुनील सांगवान ने गरीब परिवारों को प्लॉट आवंटन पत्र सौंपते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने गरीब लोगों को प्लॉट तो दिखा दिए थे, लेकिन न उन्हें प्लॉट दिया, न ही कोई कागज दिया। वे लोग चक्कर काटते रहे। परंतु नायब सैनी सरकार ने उन लोगों की पीड़ा को समझा और उनके सपनों को साकार कर दिखाया है। विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि पात्र लोगों को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा उनकी प्लॉटों की लोकेशन भी दी गई हैं। पात्र लोगों को सरकार द्वारा 2.50 लाख रुपए मकान निर्माण के लिए भी दे रही है। सांगवान ने कहा कि आज बड़ा खुशी का दिन है जब गरीब लोगों के अपने घर का सपना पूरा हो रहा है। इस अवसर पर नगर परिषद के वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट, नगर पार्षद कुलदीप सैनी सहित पीएमवाई, नगर परिषद, शहरी आवास विभाग, हूडा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।