विधायक बड़खल के विकास पर ध्यान दें : विजय प्रताप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह ने बड़खल हलके की गांधी कालोनी का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ये रोड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का हिस्सा है, उसके बावजूद यह बुरी तरह टूटी हुई है। पास ही स्मार्ट सिटी गांव फतेहपुर चंदीला है वहां भी हालत खराब हैं।
पीछे रेलवे रोड पर निरंतर सीवर का पानी बहता रहता है, पिछले 11 वर्षों से रेलवे स्टेशन बन रहा है, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ। लोगों को सुविधाएं मिले इस ओर इनका ध्यान नहीं है। स्मार्ट सिटी में जलभराव, टूटी सड़कें, जाम हुए सीवर, गंदगी के ढेरों से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। लोगों की सेहत से भी खिलवाड़ हो रहा है। हालात बद से बदतर हो रहे हैं। लोगों को जागरूक करने और सरकार से यहां काम करवाने के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहेंगे और जरूरत हुई तो पूरी पार्टी को सड़क पर लाएंगे। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि मौजूदा विधायक को हलके के संबंध में जानकारी नहीं है। सेक्टर-46 की रोड 2006-2007 में वन विभाग की जमीन होते हुए भी जनहित में चौधरी महेंद्र प्रताप के कार्यकाल में बनवाई गई थी। जो पिछले कई सालों से टूटी हुई थी वो अब जाकर बार-बार मांग करने के बाद रिपेयर हुई है। जिसके बारे में विधायक कह रहे हैं यह उन्होंने बनवाई।