चौधरीवास धाम में विधायक सावित्री जिंदल ने लगाई हाजिरी
हिसार, 28 जनवरी (हप्र) जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन व हिसार विधायक सावित्री जिंदल ने मंगलवार को चौधरीवास स्थित सिद्धपीठ श्री पंचमुखी बालाजी धाम में हाजिरी लगाई। धाम के पुजारी भाईजी सोनू जी जोशी ने सभी का अभिनंदन कर आशीर्वाद दिया।...
Advertisement
हिसार, 28 जनवरी (हप्र)
जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन व हिसार विधायक सावित्री जिंदल ने मंगलवार को चौधरीवास स्थित सिद्धपीठ श्री पंचमुखी बालाजी धाम में हाजिरी लगाई। धाम के पुजारी भाईजी सोनू जी जोशी ने सभी का अभिनंदन कर आशीर्वाद दिया। विधायक जिंदल ने धाम में चल रहे सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान में भी सम्मिलित होकर हनुमान चालीसा पाठ करके अपना योगदान दिया व श्री बालाजी महाराज से जन कल्याण व कर्म क्षेत्र में उन्नति व प्रगति हेतु प्रार्थना की। उनके साथ पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, ललित शर्मा, संजय डालमिया, डीएन सैनी, प्रवीन जैन व शमीम शर्मा आदि भी उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement