मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

गुरुग्राम, 8 जुलाई (हप्र) गांव कासन की 1810 एकड़ जमीन पर उचित मुआवजे की मांग को लेकर पिछले एक साल से धरना प्रदर्शन और विरोध जता रहे किसानों के आंदोलन के दौरान सरकार और उनके बीच सेतु का काम कर...
चंडीगढ़ में शनिवार को सीएम मनोहर लाल का अभिनंदन करते भाजपा विधायक सत्यप्रकाश जरावता। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 8 जुलाई (हप्र)

गांव कासन की 1810 एकड़ जमीन पर उचित मुआवजे की मांग को लेकर पिछले एक साल से धरना प्रदर्शन और विरोध जता रहे किसानों के आंदोलन के दौरान सरकार और उनके बीच सेतु का काम कर रहे पटौदी मानेसर के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने यह मामला विधानसभा में उठाया और व्यक्तिगत रूप से हर बार मुख्यमंत्री से संपर्क किया तथा यह घोषणा भी करा दी जिसे अब अमलीजामा पहनाया गया। किसान इस मामले को प्रधानमंत्री कार्यालय तक ले गए थे। गत सप्ताह ही आंदोलनकारी किसानों ने एचएसआईआईडीसी और मानेसर कार्यालय को ताला लगा दिया और वहां तोड़फोड़ भी की थी तब भी सरकार ने उनके विरुद्ध कोई प्रशासनिक कार्यवाही नहीं की। किसानों को यह स्पष्ट संकेत था कि प्रदेश सरकार उनके साथ सहानुभूतिपूर्वक बात और फैसला करना चाहती।

Advertisement

Advertisement
Tags :
जतायाजरावतामुख्यमंत्रीविधायक,सत्यप्रकाश
Show comments