मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक राजेश जून ने ईएसआई डिस्पेंसरी का किया निरीक्षण

खामियों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
ईएसआई निरीक्षण के दौरान डॉक्टर व स्टॉफ से बातचीत करते हुए विधायक राजेश जून।-निस
Advertisement

विधायक राजेश जून ने बुधवार को शहर के बादली रोड स्थित ई.एस.आई. डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से जानकारी ली और मौजूदा सुविधाओं का जायजा लिया। विधायक जून ने बताया कि ईएसआई डिस्पेंसरी को लेकर उन्हें श्रमिकों से कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर आज उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद श्रमिकों से दवाईयां व इलाज को लेकर विस्तार से जानकारी भी ली। इस दौरान विधायक राजेश जून ने डॉक्टरों से कहा कि श्रमिकों को दवाईयां व उचित इलाज उपलब्ध कराने के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। विधायक ने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान जो भी खामियां सामने आईं, उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा श्रम विभाग श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।

Advertisement
Advertisement
Show comments