विधायक राजेश जून ने किया नई पेयजल पाइपलाइन डालने के कार्य का शुभारंभ
बहादुरगढ़, 29 मई (निस)
विधायक राजेश जून ने बृहस्पतिवार को हलके के गांव जसौर खेड़ी व खेड़ी जसौर में नई पेयजल पाइपलाइन के कार्य का शुभारंभ किया। पाइपलाइन डालने के कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे विधायक राजेश जून का ग्राम वासियों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। ग्रामवासियों ने दोनों गांव में पुरानी पेयजल पाइपलाइन को बदलकर नई पाइपलाइन डलवाने तथा जहां पाइपलाइन नहीं थी वहां भी नई पाइपलाइन डलवाने पर विधायक राजेश जून का आभार जताया। गांव में पुरानी एसी पाइपलाइन की जगह डीआई पाइपलाइन डाली जाएगी। विधायक राजेश जून ने बताया कि जसौर खेड़ी व खेड़ी जसौर में अधिकांश हिस्से में पाइपलाइन नहीं थी और जो पहले से पाइपलाइन डाली हुई थी वह बहुत पुरानी और जर्जर हो चुकी थी इसलिए आज पुरानी पाइपलाइन की जगह नई पाइपलाइन डालने तथा गांव के जिस हिस्से में पाइपलाइन नहीं थी वहां पर भी नई पाइपलाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया गया है।
विधायक राजेश जून ने कहा कि इस पेयजल पाइपलाइन के माध्यम से दोनों गांव के निवासियों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर विधायक राजेश जून के साथ पब्लिक हेल्थ एसडीओ नितिन कुमार, जेई जितेंद्र, वीरेंद्र सरपंच, अनिल सरपंच, प्रदीप, कर्मबीर भी मौजूद रहे।