विधायक राजेश जून ने कुलासी में किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
बहादुरगढ़, 28 जून (निस)विधायक राजेश जून ने शनिवार को कुलासी से किडौली प्रहलादपुर तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक राजेश जून का ग्रामवासियों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। साथ ही ग्रामवासियों ने आवागमन की सुगम सुविधा के लिए सड़क बनवाने पर आभार जताया।
विधायक राजेश जून ने 39 लाख 50 हजार की धनराशि से सवा 3 किलोमीटर लम्बी बनने वाले लिंक रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य में लगने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजेश जून ने मौके पर मौजूद ग्रामवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि लगभग 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क के निर्माण कार्य पर निगरानी रखें। अगर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री या अन्य किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही की जाती है, तो उसकी सूचना दें।