विधायक राजेश जून ने किया लिंक रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ
बहादुरगढ़, 19 जून (निस)
विधायक राजेश जून ने बृहस्पतिवार को सोलधा से इस्सरहेड़ी गांव तक बनने वाले पौने 2 किलोमीटर लंबे लिंक रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से लेकर अब तक उन्होंने हलके की लगभग 90 प्रतिशत टूटी हुई सड़कों को नई बनवाने का काम किया है। अधिकांश सड़कें बन चुकी हैं और कई सड़कों पर निर्माण कार्य जारी है।
विधायक राजेश जून ने बताया कि उन्होंने सोलधा गांव से मुंढ़ेला तक का लिंक रोड भी लोक निर्माण विभाग से मंजूर करा दिया है और जल्द ही इस रोड का निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्राम वासियों से भी कहा कि आप लोग भी इस रोड के निर्माण कार्य पर अपनी नजर रखें। रोड के निर्माण कार्य में लगने वाली निर्माण सामग्री में किसी भी प्रकार की लापरवाही दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना मुझे या मेरे कार्यालय में मेरे स्टाफ सदस्यों को दें ताकि पूरी गुणवत्ता के साथ इस रोड को बनवाया जा सके। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।