Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक राजेश जून ने सीवर पाइपलाइनों की सफाई कार्य का किया शुभारम्भ

बहादुरगढ़, 17 जून (निस) शहरवासियों को अब सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिलेगी। इसके लिए सरकार की ओर से बहादुरगढ़ को सुपर सकर मशीन दी गई है। यह मशीन दो करोड़ से खरीदी गई है। विधायक राजेश जून ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बहादुरगढ़, 17 जून (निस)

शहरवासियों को अब सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिलेगी। इसके लिए सरकार की ओर से बहादुरगढ़ को सुपर सकर मशीन दी गई है। यह मशीन दो करोड़ से खरीदी गई है। विधायक राजेश जून ने मंगलवार को इस मशीन को जनता को समर्पित किया। विधायक राजेश जून ने बताया कि शहर में 2 करोड़ रुपए की लागत से खरीदी गई सुपर सकर मशीन के माध्यम से पाइपलाइन सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है। विधायक ने कहा कि बहादुरगढ़ में पिछले कई साल से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बहुत विकराल थी और कई वर्षों से शहर के सभी वार्डों में रहने वाली जनता बहुत परेशान थी। सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी। उन्होंने समस्या के स्थाई समाधान के लिए एक सुपर शकर मशीन का एस्टीमेट बनवाया और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर उस एस्टीमेट को पास करवाया। मंगलवार को सुपर सकर मशीन बहादुरगढ़ को मिल गई। अब इस मशीन के माध्यम से शहर की बड़ी सीवर पाइपलाइनों की सफाई का कार्य शुरू हो गया है और लोगों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। इस मौके पर वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, युवराज छिल्लर, अशोक राठी प्रधान परनाला, महेंद्र छिल्लर, संजीव सैनी, संजय जोवल, राजेश मकड़ोली, जापान खत्री, काला नया गांव, कुकू, राकेश दयानंद नगर, ढिल्लू माजरा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×