ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक राजेश जून ने किया गोल्ड मेडल विजेता रोहित मान का सम्मान

क्षेत्र के खिलाड़ी कुश्ती सहित सभी खेलों में पदक जीत कर बहादुरगढ़ का नाम देश व पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। यह बात विधायक राजेश जून ने रविवार को बिश्केक...
बहादुरगढ़ में रविवार को गोल्ड मेडल विजेता रोहित मान का माला पहनाकर सम्मान करते विधायक राजेश जून। -निस
Advertisement

क्षेत्र के खिलाड़ी कुश्ती सहित सभी खेलों में पदक जीत कर बहादुरगढ़ का नाम देश व पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। यह बात विधायक राजेश जून ने रविवार को बिश्केक किर्गिस्तान में हुई अंडर 15 एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी रोहित मान का सम्मान करते हुए कही। विधायक राजेश जून ने गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी रोहित मान काे 11 हजार रुपए की नोटों की माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।

सिद्धिपुर लोवा कलां में आयोजित अभिनंदन समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करें क्योंकि आज खेलों में रोजगार के सुनहरे अवसर मौजूद है। हरियाणा की नायब सरकार पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक अनुसार नकद इनाम धनराशि, सरकारी नौकरी व मान सम्मान देने का काम कर रही हैं।

Advertisement

अभिनंदन समारोह में पहुंचे विधायक राजेश जून का आयोजकों ने स्वागत किया। अभिनंदन समारोह में विधायक राजेश जून ने गोल्ड मेडल विजेता रोहित मान के परिजनों व कोच को भी बधाई दी।

Advertisement