Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जिला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में विधायक ने उठाए पृथला क्षेत्र के मुद्दे

पलवल, 9 अप्रैल(हप्र) पृथला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक चौधरी रघुबीर तेवतिया ने बुधवार को पलवल जिला सचिवालय में आयोजित जिला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में विशेष रूप से भाग लेकर हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रघुबीर तेवतिया
Advertisement

पलवल, 9 अप्रैल(हप्र)

पृथला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक चौधरी रघुबीर तेवतिया ने बुधवार को पलवल जिला सचिवालय में आयोजित जिला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में विशेष रूप से भाग लेकर हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव के समक्ष पृथला क्षेत्र में जहां बदहाल सड़कों का मुद्दा प्रभावी ढंग से उठाते हुए सड़कों को बनाने की मांग रखी, वहीं पलवल में अलावलपुर रोड पुल से पहले मंडी चौक के पास अवैध कब्जों को हटाए जाने का मुद्दा भी उठाया। विधायक की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने कई मामलों में कमेटी गठित कर तरन्त संज्ञान लेने की बात कही तो कई मागों पर कार्रवाई का भरोसा दिया।

Advertisement

बैठक में विधायक रघुबीर तेवतिया ने पृथला से ततारपुर-जटौला-असावटी को जाने वाली मुख्य सड़क का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस सड़क को बने 6 महीने भी नहीं हुए, आज सड़क बदहाल स्थिति में हैं। ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में प्रयोग की गई घटिया सामग्री के चलते सड़क में गड्डे हो गए हैं, जिससे सड़क का बुरा हाल है। सड़क में कई-कई पुट गहरे गड्ढे हैं जबकि यहां सड़कों की संख्या में कंपनियां भी लगी हुई हैं जिससे रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं।

वहीं, ततारपुर में पीने के पानी का मुद्दा भी प्रभावी ढंग से उठाते हुए कहा कि यह पृथला क्षेत्र की जनता की मांग है इसलिए इन मागों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

विधायक ने भुर्जा गांव में जोहड़ पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाते हुए तुरन्त कब्जामुक्त करने की बात रखी। वहीं उन्होंने नेशनल हाईवे-19 पर बघौला में बन रहे पुल के निर्माण कार्य के कछुआ गति से चलने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस पुल निर्माण कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है जिससे वहां जाम की समस्या बन गई है।

Advertisement
×