मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक फागना और पार्षद डागर ने की विकास कार्यों की शुरुआत

फरीदाबाद, 19 अप्रैल (हप्र) एनआईटी विधायक सतीश फागना और वार्ड-2 के पार्षद राजेश डागर ने लगभग 70 लाख रुपये की लागत से जीवन नगर पार्ट-2 की विभिन्न गलियों में इंटरलॉकिग टाइल लगाने के कार्य का शुभारंभ वार्ड-2 के बुजुर्गों के...
फरीदाबाद के वार्ड-2 में विकास कार्यों की शुरुआत क्षेत्रवासियों से करवाते विधायक सतीश फागना व पार्षद राजेश डागर। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 19 अप्रैल (हप्र)

एनआईटी विधायक सतीश फागना और वार्ड-2 के पार्षद राजेश डागर ने लगभग 70 लाख रुपये की लागत से जीवन नगर पार्ट-2 की विभिन्न गलियों में इंटरलॉकिग टाइल लगाने के कार्य का शुभारंभ वार्ड-2 के बुजुर्गों के हाथों से नारियल तुड़वाकर किया। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर विधायक सतीश फागना का ग्रामीणों और कालोनी के लोगों ने स्वागत किया। सभी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की और भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा को नमन किया। विधायक सतीश फागना ने कहा कि यह विकास कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सान्निध्य और महापौर प्रवीण जोशी के सहयोग से कराए जा रहे हैं। इसका इलाके के लोगों को भरपूर फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि तीन इंजन वाली सरकार में लोगों को सभी मृलभूत सुविधाएं मिलेंगी। राजेश डागर ने कहा कि आपने भाजपा और मुझमें जो विश्वास व्यक्त किया है उसे कभी टूटने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि वार्ड तो मेरा 2 है, लेकिन विकास के मामले में हमेशा नंबर एक पर रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर जनता ने केंद्र व प्रदेश की नीतियों पर मुहर लगाई है। राजेश डागर ने कहा कि वार्ड को चमकाने और खुशहाल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।  कार्यक्रम का आयोजन खेमचन्द व सुनील द्वारा किया गया था। इस मौके पर पार्षद पति महेश लोहिया, वरिष्ठ भाजपा नेता कविन्द्र चौधरी, फतेहचन्द, गजराज सिंह, हरिसिंह, कुंवरपाल, कृष्ण डागर, सत्ते, रोहताश, सुनील, रमेश धिमान, गजोधर व वासदेव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Advertisement

....

 

Advertisement
Show comments