विधायक ओपी यादव ने परिवार सहित गौ माताओं के लिए सवामणी लगवायी
नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने अपने इकलौते पुत्र उमेश यादव उर्फ टीनू की पहली पुण्यतिथि पर शनिवार को शहर की उपचार एवं अनाथ गौशाला पहुंचकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने परिवार सहित गौशाला में सवामणि लगवाई और गायों को चारा खिलाकर पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इससे पूर्व विधायक ओमप्रकाश यादव ने अपने निवास स्थान पर परिवारजनों के साथ हवन-यज्ञ आयोजित कर दिवंगत पुत्र को नमन किया। हवन में परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया और उमेश यादव की आत्मा की शांति के लिए मंत्रोच्चारण किया गया। इस अवसर पर विधायक की पत्नी सुमन यादव, पुत्रवधू तनु यादव, पोते-पोतियां एवं अन्य परिजन भी उपस्थित रहे। सभी ने गौशाला पहुंचकर उमेश यादव की स्मृति में सेवा कार्यों में भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि टीनू का जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है, लेकिन उसकी स्मृति को संजोने और आत्मा की शांति के लिए ऐसे सेवा कार्य करते रहना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।