मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक ओम प्रकाश यादव ने दिया हरियाली और देशभक्ति का संदेश

नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने राजकीय महाविद्यालय में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पेड़ न केवल ऑक्सीजन, छाया और फल देते हैं, बल्कि औषधीय जड़ी-बूटियों का भी स्रोत...
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण करते नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव। -निस
Advertisement

नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने राजकीय महाविद्यालय में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पेड़ न केवल ऑक्सीजन, छाया और फल देते हैं, बल्कि औषधीय जड़ी-बूटियों का भी स्रोत हैं।

प्रदूषण से निपटने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना समय की मांग है। कार्यक्रम के बाद उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों की तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. जे.एस. मोर, प्रो. सतीश सैनी, डॉ. नरेश यादव सहित स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement