Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक ओमप्रकाश ने विधानसभा में उठाया बीसी-ओबीसी आरक्षण का मुद्दा

नारनौल के विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने बीते रोज हरियाणा विधानसभा में क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि बीसी और ओबीसी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव विधानसभा में क्षेत्र के मुद्दे उठाते हुए। -निस
Advertisement

नारनौल के विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने बीते रोज हरियाणा विधानसभा में क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि बीसी और ओबीसी वर्ग के युवक जब पड़ोसी राज्य राजस्थान में विवाह करते हैं, तो उनकी पत्नी को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता।

उन्होंने सरकार से इस विषय पर ठोस नीति बनाने की मांग की। विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि एचएसएमबी प्लान के तहत सिहमा से नानगवास जाने वाले सड़क पर नहर क्रॉस करके बनाई सड़क पर पुल का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया। वहीं, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एसटीपी प्लांट का अनट्रीटेड पानी छोड़े जाने के कारण नूनी, शेखपुरा बड़कोदा, शहरपुर, दुबलाना, खत्रीपुर व सागरपुर के जोहड़ों में पानी भरकर जाता है। उन्होंने नारनौल शहर की कॉलोनियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज तक एक भी कॉलोनी अप्रूव्ड नहीं हुई है। सरकार को जल्द कार्रवाई कर इन्हें मंजूरी देनी चाहिए। विधायक ओमप्रकाश यादव ने शहर के सौंदर्यकरण से जुड़े छलक नाले के अधूरे पड़े 200 मीटर कार्य को शीघ्र पूरा करने और बढ़ती आबादी को देखते हुए इसे और 300 मीटर तक लम्बा करने की मांग की।

Advertisement

Advertisement
×