गुरुग्राम में विधायक मुकेश शर्मा ने सीवर लाइन, सड़क और नई पानी की पाइपलाइन कार्यों का शिलान्यास किया
विधायक मुकेश शर्मा ने रविवार को वार्ड-23 में सीवर लाइन, सड़क निर्माण और नई पानी की लाइन बिछाने के कार्यों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को मजबूती मिलेगी और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा।
कार्यक्रम के तहत सरस्वती विहार के मकान नंबर 539 से मार्केट रोड तक सीवर लाइन और सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। शर्मा ने कहा कि इलाके में जलभराव और खराब सड़कों की समस्या वर्षों से बनी हुई थी। नई सीवर लाइन और सुदृढ़ सड़क निर्माण से आवागमन सुगम होगा और स्वच्छता व्यवस्था भी बेहतर बनेगी।
इसके अलावा, गांव चक्करपुर में कैमरा म्यूजियो से विजय सिनेमा हॉल वाली गली तक पुरानी पानी की लाइन बदलकर नई 8 इंच पाइपलाइन डालने का कार्य भी शुरू किया गया। स्थानीय निवासियों ने इन कार्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल लंबे समय से प्रतीक्षित थी और इससे क्षेत्र में स्वच्छ पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में पार्षद कुणाल यादव, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने इन विकास कार्यों के लिए विधायक मुकेश शर्मा का आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम के हर वार्ड का विकास और हर नागरिक की सुविधा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा का पूरा ध्यान रखा जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को जल्द लाभ मिल सके।
विधायक मुकेश शर्मा ने फैंसी लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ किया
