विधायक मुकेश शर्मा ने फैंसी लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ किया
उन्होंने बताया कि इस पहल से सड़कों और चौकों की सुंदरता बढ़ेगी तथा शहर की रातें अधिक प्रकाशमय, सुरक्षित और सुगम बनेंगी। विधायक ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को बेहतर बुनियादी सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। गुरुग्राम को आधुनिक, स्वच्छ और विकसित दिशा में ले जाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
इस मौके पर पार्षद आशीष गुप्ता, अनूप सिंह, सुनीता रानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि विधायक मुकेश शर्मा द्वारा पिछले कुछ महीनों में शहर के कई प्रमुख स्थानों पर लाइटिंग से जुड़े कार्य कराए गए हैं।
सितंबर में उन्होंने महाराजा अग्रसेन चौक और सोहना चौक पर फैंसी लाइट लगाने की पहल की थी, जबकि शीतला माता मंदिर रोड पर भी लाइटें लगाई जा चुकी हैं। शहरवासियों में इन पहलों को लेकर उत्साह और प्रसन्नता का माहौल है।
