मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक मुकेश शर्मा ने फैंसी लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ किया

विधायक मुकेश शर्मा ने रविवार को अपने विकसित गुरुग्राम-जगमग गुरुग्राम संकल्प के तहत ओल्ड दिल्ली रोड और बस स्टैंड से सीआरपीएफ चौक तक फैंसी लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बाबा खाटू...
गुरुग्राम में फैंसी लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ करते भाजपा विधायक मुकेश शर्मा। - हप्र
Advertisement
विधायक मुकेश शर्मा ने रविवार को अपने विकसित गुरुग्राम-जगमग गुरुग्राम संकल्प के तहत ओल्ड दिल्ली रोड और बस स्टैंड से सीआरपीएफ चौक तक फैंसी लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बाबा खाटू श्याम जी के तीन बाण को समर्पित ये फैंसी लाइटें हमारी आस्था, प्रेरणा और प्रकाश के मार्ग का प्रतीक हैं।

उन्होंने बताया कि इस पहल से सड़कों और चौकों की सुंदरता बढ़ेगी तथा शहर की रातें अधिक प्रकाशमय, सुरक्षित और सुगम बनेंगी। विधायक ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को बेहतर बुनियादी सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। गुरुग्राम को आधुनिक, स्वच्छ और विकसित दिशा में ले जाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।

Advertisement

इस मौके पर पार्षद आशीष गुप्ता, अनूप सिंह, सुनीता रानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि विधायक मुकेश शर्मा द्वारा पिछले कुछ महीनों में शहर के कई प्रमुख स्थानों पर लाइटिंग से जुड़े कार्य कराए गए हैं।

सितंबर में उन्होंने महाराजा अग्रसेन चौक और सोहना चौक पर फैंसी लाइट लगाने की पहल की थी, जबकि शीतला माता मंदिर रोड पर भी लाइटें लगाई जा चुकी हैं। शहरवासियों में इन पहलों को लेकर उत्साह और प्रसन्नता का माहौल है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments