विधायक मुकेश शर्मा ने अधिकारियों को दिये सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा बुधवार को निगम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां पर निगमायुक्त प्रदीप दहिया सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की तथा स्वच्छता से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम ने एक अहम कदम उठाते हुए ट्यूलिप चौक प्वाइंट को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कचरा उठाने और प्रबंधन की नई कार्ययोजना तैयार की गई है, जिससे न केवल मुख्य जीवीपी (गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स) कवर होंगे, बल्कि शहर की सफाई व्यवस्था और मजबूत होगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में लगातार ट्रैक्टर-ट्रॉली राउंड पर रहेंगे और जहां भी कूड़ा मिलेगा, उसे तुरंत उठाया जाएगा। इसके साथ ही जीवीपी की संख्या को घटाकर कम किया जाएगा और प्रमुख जीवीपी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे कचरा निस्तारण में तेजी आएगी। शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने की दिशा में निगम ने सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि कार्ययोजना प्रभावी रूप से लागू हो सके। विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि शहरवासियों को साफ-सुथरा माहौल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।