विधायक मुकेश शर्मा, उनकी संस्था ने बांटे कपड़े के थैले
गुरुग्राम, 22 अप्रैल (हप्र)
विधायक मुकेश शर्मा ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए महावीर इंटरनेशनल गुड़गांव संस्था ने विशेष अभियान की शुरुआत की। विधायक मुकेश शर्मा एवं संस्था के सदस्यों ने कपड़े के थैले वितरित किए। इस कार्य का शुभारंभ विधायक के कार्यालय से हुआ। कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन हितेश जैन, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संजय जैन, सेक्रेटरी संदीप जैन, ट्रेजरार विनय जैन सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि पर्यावरण बचाने की दिशा में यह एक छोटा लेकिन प्रभावी कदम है। अगर हम सभी प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े या जूट के थैले अपनाएं, तो आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण दे सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि दैनिक जीवन में प्लास्टिक का प्रयोग कम करें और पुनः उपयोग में लाए जाने वाले थैलों को अपनाएं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस प्रकार के सामाजिक और पर्यावरणीय अभियानों को निरंतर चलाया जाना चाहिए, जिससे समाज में बदलाव आ सके।