मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक मूलचंद ने क्षेत्रवासियों को दी 4 ट्यूबवेलों की सौगात

बल्लभगढ़, 24 मई (निस) विधायक मूलचंद शर्मा ने शनिवार को क्षेत्र के लोगों को 36 लाख की लागत से लगने वाले 4 नए ट्यूबलों की सौगात दी है। इस मौके पर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा...
बल्लभगढ़ में लोगों से नारियल तुड़वा ट्यूबवेल लगाने के कार्य का शुभारंभ करते विधायक मूलचंद शर्मा। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 24 मई (निस)

विधायक मूलचंद शर्मा ने शनिवार को क्षेत्र के लोगों को 36 लाख की लागत से लगने वाले 4 नए ट्यूबलों की सौगात दी है। इस मौके पर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। यहां बनकर तैयार हुए ऑडिटोरियम का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में मोहना रोड एलिवेटेड पुल निर्माण कार्य तेज गति के साथ चला हुआ है। विधायक मूलचंद ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सेक्टर-2 में दो ट्यूबवेल और सेक्टर 64 और सेक्टर-65 में एक-एक ट्यूबवेल लगवाया जाएगा। सेक्टर वासियों ने विधायक मूलचंद शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया और सेक्टर में सडक़ निर्माण कार्य सहित अन्य कार्य करने का भी सेक्टर वासियों ने धन्यवाद किया।विधायक मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर उपस्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ और जेई को सख्त हिदायत दी है कि यह कार्य जल्द कराया जाए और सेक्टरों की साफ -सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त कराया जाए।।

Advertisement

Advertisement
Show comments